इंदौर मेट्रो के काम को तेज़ी देने और संचालन से पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए बुधवार को बड़ा निरीक्षण किया गया। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय खुद नगर निगम, मेट्रो प्रबंधन और इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को साथ लेकर मेट्रो रूट पर निकले। उन्होंने उन सभी इलाकों का बारीकी से जायजा लिया, जहां काम अधूरा है या भविष्य में मेट्रो संचालन में दिक्कतें पैदा कर सकता है।
निरीक्षण के दौरान सबसे बड़ी समस्या पार्किंग व्यवस्था की सामने आई। कई स्टेशनों पर यह साफ नहीं है कि लोग अपनी गाड़ियां कहां खड़ी करेंगे। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तत्काल निर्देश दिए कि हर स्टेशन के लिए पार्किंग की स्पष्ट रूपरेखा तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि जहां जमीन उपलब्ध नहीं है, वहां इंदौर विकास प्राधिकरण वैकल्पिक जमीन उपलब्ध कराएगा, ताकि मेट्रो यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
पिछले निरीक्षण में डिवाइडर और पौधरोपण से जुड़ी कमियां बताई गई थीं। इस बार यह देखा गया कि उन पर काम शुरू हो चुका है, लेकिन कई जगह सुधार अभी भी बाकी हैं। मंत्री ने कहा कि सभी काम तय मानकों के अनुसार पूरे किए जाएं और तीनों विभागों के बीच समन्वय बनाए रखा जाए, ताकि मेट्रो संचालन में कोई बाधा न आए। उनका साफ कहना था कि मेट्रो शुरू होने से पहले पूरा रूट व्यवस्थित, सुरक्षित और जनता के लिए पूरी तरह तैयार होना चाहिए।

