इंदौर स्वच्छता, स्वाद और अब स्वास्थ्य में भी बनाएगा नई पहचान — सीएम डॉ. मोहन यादव का वर्चुअल संबोधन

इंदौर, जो देश ही नहीं दुनिया में स्वच्छता और स्वाद के लिए अनोखी पहचान रखता है, अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी एक नया कीर्तिमान बनाने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार सुबह 7 बजे “वन इंदौर–रन इंदौर” मैराथन के शुभारंभ पर भोपाल से वर्चुअली जुड़कर कहा कि दौड़ स्वास्थ्य का मूल आधार है और इंदौर की यह मैराथन शहर को स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष पहचान दिलाएगी। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में इंदौरवासियों का एक साथ दौड़ने के लिए जुटना उनकी ऊर्जा, जागरूकता और शहर के लिए सामूहिक संकल्प को दर्शाता है। सीएम ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए मैराथन का शुभारंभ किया।

इंदौर में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का बड़ा कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि फिटनेस, जागरूकता और सामुदायिक चेतना को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आयोजित “वन इंदौर–रन इंदौर” मैराथन, यूनाइटेड इंदौर की भावना का शानदार उदाहरण है। यह आयोजन सिर्फ एक रन नहीं, बल्कि एक संदेश है कि इंदौरवासियों में स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने की ललक लगातार बढ़ रही है। सीएम ने बताया कि भौतिक रूप से मौजूद न होते हुए भी वे दिल और भावना से इस आयोजन का हिस्सा हैं, क्योंकि यह कार्यक्रम शहर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

सकारात्मक पहल में हमेशा आगे रहता है इंदौर

डॉ. यादव ने कहा कि 10 हज़ार से अधिक प्रतिभागियों ने इस मैराथन में पंजीयन कराकर यह साबित कर दिया है कि इंदौर की जनता सकारात्मक पहल में हमेशा अग्रणी रहती है। 3, 5 और 7 किलोमीटर की श्रेणियों में दौड़ रहे प्रतिभागियों का जोश, उत्साह और ऊर्जा इंदौर की बढ़ती जागरूकता का प्रमाण है। स्वच्छता में लगातार नंबर 1 रहने वाला इंदौर अब स्वास्थ्य में भी देश का नंबर 1 बने, यही इस आयोजन का संकल्प है। “वन इंदौर–रन इंदौर” स्वस्थ समाज की ओर बढ़ाया गया एक मजबूत कदम है, जिसका प्रभाव सिर्फ इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश पर पड़ेगा।

खेल और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के साथ-साथ प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। युवाओं को खेल और फिटनेस से जोड़ने के लिए अनेक योजनाएँ लागू की गई हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। आज प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार पदक जीत रहे हैं। हाल ही में महिला वर्ल्ड कप में अपनी प्रतिभा दिखाने वाली सुश्री क्रांति गौड़ को प्रोत्साहन स्वरूप राज्य सरकार ने एक करोड़ रुपए की राशि प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *