कांग्रेस में आपसी खींचतान, टैलेंट हंट कार्यक्रम बना विवाद की वजह, समिति निरस्त

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में इन दिनों अंदरूनी खींचतान खुलकर सामने आ रही है और पार्टी के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अलग–अलग गुटों में बंटे नेताओं के बीच तालमेल की कमी अब टैलेंट हंट कार्यक्रम को लेकर सामने आए लेटर विवाद में दिख रही है।

दरअसल कांग्रेस में एक ही काम के लिए अलग–अलग पदाधिकारी अपने-अपने नियम और कमेटियां बना रहे हैं। इसी क्रम में मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक ने प्रवक्ताओं के टैलेंट हंट कार्यक्रम के लिए 13 सदस्यीय समिति का गठन किया और पूरे प्रदेश को 6 क्लस्टर में बांट दिया।

इस बीच मीडिया और कम्युनिकेशन विभाग के प्रभारी महासचिव अभय तिवारी ने इस समिति को निरस्त कर दिया, जिससे संगठन में नई हलचल मच गई। खास बात यह है कि इससे पहले संगठन प्रभारी महासचिव संजय कामले ने भी 09 दिसंबर को पत्र जारी कर टैलेंट हंट कार्यक्रम के लिए एक अलग समिति का गठन कर दिया था।

एक ही विषय पर अलग–अलग आदेश और कमेटियों के चलते कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है और संगठनात्मक समन्वय पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *