दिल्ली से भोपाल तक मंत्रियों को भेजा न्योता, पट्टा बांधकर नहीं ला सकता, आयोजक राजा बुंदेला के बयान से बढ़ा विवाद, दिवंगत धर्मेंद्र और असरानी को समर्पित होगा 11वां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

खजुराहो। 16 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले 11वें खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को लेकर आयोजक राजा बुंदेला का एक बयान विवादों में आ गया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दिल्ली से लेकर भोपाल तक कई मंत्रियों, कलाकारों और अतिथियों को न्योता भेज दिया गया है, लेकिन अब कोई आए या न आए, उन्हें पट्टा बांधकर लाना उनके बस में नहीं है। उनके इस बयान का वीडियो और बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

राजा बुंदेला ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर कई तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह मंत्रियों को आमंत्रण पत्र देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने इंडिगो फ्लाइट क्राइसिस का भी जिक्र किया और कहा कि यात्रा संबंधी परिस्थितियां भी कार्यक्रम में शामिल होने पर असर डाल सकती हैं।

11वां खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र और असरानी को समर्पित किया जाएगा। इस महोत्सव में 16 देशों का प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेगा और देश-विदेश की करीब 200 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह आयोजन 16 से 22 दिसंबर तक चलेगा।

फिल्म महोत्सव की शुरुआत अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट डिफरेंट बट नो लेस’ से होगी। उद्घाटन अवसर पर अनुपम खेर, फिल्म की अभिनेत्री और मध्यप्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री की मौजूदगी भी प्रस्तावित है।

इस बार के फिल्म फेस्टिवल में नाना पाटेकर, सौरभ शुक्ला, प्रदीप रावत और पंकज बेदी जैसे दिग्गज अभिनेता शामिल होंगे, वहीं अभिनेत्री हेमा मालिनी, भाग्यश्री और पूनम ढिल्लों भी महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगी।

महोत्सव के दौरान जनजातीय गौरव वर्ष, आपातकाल पर छायाचित्र प्रदर्शनी, किसान जागरूकता, युवा मार्गदर्शन, मिशन शक्ति, नशा मुक्ति अभियान, आयुष और चिकित्सा शिविर, लोक कला प्रदर्शनी और बुंदेली व्यंजनों की खास झलक भी देखने को मिलेगी। पानी और किसानी आधारित भव्य प्रदर्शनी भी इस आयोजन का आकर्षण रहेगी।

ग्यारहवें खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी विशेष रूप से शामिल होंगी। इस मौके पर अभिनेता धर्मेंद्र की याद में एक भावनात्मक ट्रिब्यूट प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *