आईपीएल 2026 की नीलामी का मंच पूरी तरह तैयार है और इस बार सबसे कम उम्र का खिलाड़ी भारतीय नहीं बल्कि विदेशी है। 16 दिसंबर को होने वाली मिनी ऑक्शन में कुल 350 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जहां सभी 10 फ्रेंचाइजियां बड़े नामों के साथ-साथ युवा टैलेंट पर भी नजरें टिकाए बैठी हैं। इसी नीलामी में सबसे ज्यादा चर्चा जिस नाम की है, वह है अफगानिस्तान के युवा स्पिनर वहीदुल्लाह जादरान, जो इस बार ऑक्शन में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर उतर रहे हैं।
पिछले सीजन में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा खिलाड़ी थे, लेकिन आईपीएल 2026 में यह रिकॉर्ड वहीदुल्लाह जादरान के नाम होने जा रहा है। नीलामी के दिन उनकी उम्र महज 18 साल 31 दिन होगी, जो उन्हें ऑक्शन का सबसे छोटा खिलाड़ी बनाता है। कम उम्र के बावजूद उनका प्रदर्शन इतना दमदार रहा है कि कई टीमें उन पर बड़ी बोली लगाने की तैयारी में नजर आ रही हैं।
वहीदुल्लाह जादरान एक दाएं हाथ के स्पिनर हैं और अब तक टी20 क्रिकेट में 18 मुकाबलों में 28 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट देकर 22 रन रहा है, जो यह साबित करता है कि वह सिर्फ सपोर्टिंग बॉलर नहीं बल्कि मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। उनकी गेंदबाजी में लाइन-लेंथ का शानदार कंट्रोल है और वह एक ही टप्पे पर लगातार गेंद डालकर बल्लेबाजों को परेशान करते हैं।
आईपीएल से पहले जादरान को ILT20 जैसे बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलने का मौका भी मिला, जहां उन्होंने विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ अहम अनुभव हासिल किया। क्रिकेट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह अनुभव उन्हें आईपीएल जैसे हाई-प्रेशर टूर्नामेंट में काफी मदद करेगा। नीलामी के लिए उन्होंने अपनी बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखी है और इस बार कई फ्रेंचाइजियां स्पिन विकल्प की तलाश में हैं, जहां जादरान एक मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं।
इतना ही नहीं, हाल ही में भारत में आयोजित अंडर-19 ट्राएंगुलर वनडे सीरीज में भी वहीदुल्लाह जादरान ने अफगानिस्तान की ओर से खेलते हुए भारतीय परिस्थितियों में खुद को साबित किया। उन्होंने तीन मैचों में तीन विकेट झटके और बल्लेबाजी में भी उपयोगी योगदान दिया। अब सबकी नजरें इसी पर टिकी हैं कि आईपीएल 2026 की नीलामी में कौन-सी टीम इस सबसे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी पर भरोसा जताती है।

