क्रिकेट फैंस के लिए एक धमाकेदार खबर सामने आई है! अगले सीजन यानी IPL 2026 के मिनी ऑक्शन को लेकर बड़ा अपडेट आ चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार खिलाड़ियों की नीलामी 13 से 15 दिसंबर 2025 के बीच होने की पूरी संभावना है। वहीं, सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों को रिटेन या रिलीज करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2025 तक दी गई है।
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, दसों टीमें अब तय करेंगी कि कौन-सा खिलाड़ी उनके साथ रहेगा और किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। यानी आने वाले कुछ हफ्तों में टीमें अपनी रणनीतियों पर खुलकर काम करने वाली हैं।
अगर बात करें पिछले सीजन की, तो IPL 2025 की मेगा नीलामी पहली बार भारत के बाहर, सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित की गई थी। वहीं उस ऑक्शन में कई बड़े रिकॉर्ड टूटे थे — सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे ऋषभ पंत, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था।
पिछले सीजन की चैंपियन रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रजत पाटीदार की कप्तानी में इतिहास रच दिया था। 18 साल की लंबी जद्दोजहद के बाद RCB ने अपना पहला खिताब जीता, और फाइनल में पंजाब किंग्स को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की।
अब नजरें होंगी आने वाले सीजन पर, जब IPL 2026 में एक बार फिर 10 टीमें मैदान पर उतरेंगी —
मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स।
दिसंबर में फिर बजेगी गवेल, फिर लगेंगी करोड़ों की बोलियां… और फिर शुरू होगा वो इंतज़ार —
कौन बनेगा IPL 2026 का नया “Game Changer”!

