IPL 2026: आईपीएल 2026 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, और अब सबसे ज़्यादा चर्चा में है — चेन्नई सुपर किंग्स। बीसीसीआई ने सभी टीमों से 15 नवंबर तक अपनी रिटेंशन लिस्ट मांगी है, और खबरें हैं कि इस बार CSK बड़े बदलाव के मूड में है। पिछले दो सीज़न से प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी ये टीम अब एक नए जोश और नए कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरने की तैयारी में है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स 30 करोड़ रुपये के पर्स के साथ मिनी ऑक्शन में उतरेगी, और कुछ बड़े नामों पर बोली लगाने की पूरी तैयारी कर चुकी है। इतना ही नहीं, ऑक्शन से पहले करीब 10 खिलाड़ियों की छुट्टी होने वाली है, ताकि टीम अपने कॉम्बिनेशन को मज़बूत कर सके।
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी राचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे को रिलीज़ किया जा सकता है। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि इन खिलाड़ियों को हटाकर बेहतर विकल्पों पर दांव लगाया जा सकता है। इसके अलावा कुछ भारतीय बल्लेबाज़ों की भी टीम से विदाई लगभग तय मानी जा रही है।
अगले सीज़न में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में CSK मैदान में उतर सकती है, जबकि एमएस धोनी का खेलना भी लगभग तय माना जा रहा है।
वहीं, टीम के स्टार बॉलर मथीशा पथिराना को लेकर अच्छी खबर है। रिपोर्ट्स कहती हैं कि चेन्नई उन्हें टीम में बरकरार रखेगी, क्योंकि पिछले कुछ सीज़न में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और टीम की गेंदबाज़ी की रीढ़ बन चुके हैं।
चेन्नई की योजना साफ है — बड़े नामों को रिलीज़ करके, नए टैलेंट्स को मौका देना और ऑक्शन में 30 करोड़ के पर्स के साथ बड़ा धमाका करना।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जिन खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स रिलीज़ कर सकती है, उनमें शामिल हैं – राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, सैम कुरेन, दीपक हुड्डा, रामकृष्ण घोष, गुरजापनीत सिंह, राचिन रविंद्र और जेमी ओवरटन।
वहीं, टीम में जो चेहरे बने रह सकते हैं, उनमें हैं — रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, एमएस धोनी, शिवम दुबे, शेख रशीद, मुकेश चौधरी, डेवाल्ड ब्रेविस और कुछ युवा खिलाड़ी जिनमें चेन्नई भविष्य देख रही है।
अब सबकी निगाहें 15 नवंबर पर टिकी हैं, जब रिटेंशन लिस्ट सामने आएगी और साफ होगा कि CSK 2026 में किस नई ताकत के साथ मैदान में उतरने वाली है।
एक बात तो तय है — धोनी की टीम इस बार सिर्फ खेलने नहीं, बल्कि जीतकर दिखाने आई है।

