मुंबई का बैंडस्टैंड इस वक्त किसी त्योहार से कम नहीं लग रहा — क्योंकि आज है किंग खान, यानी शाहरुख़ खान का जन्मदिन! हर साल की तरह इस बार भी उनके लाखों फैन्स मन्नत के बाहर जुट गए, लेकिन इस बार नज़ारा कुछ अलग था। मुंबई पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सड़कें बंद कर दीं, पर क्या शाहरुख़ के दीवाने रुकने वाले थे? बिल्कुल नहीं! उनके चाहने वालों ने समुद्र के किनारे पथरीले रास्ते से होकर मन्नत तक पहुंचने का रास्ता खोज लिया।
सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें सैकड़ों फैन्स को चट्टानों पर चलते हुए देखा जा सकता है — कोई पोस्टर लिए है, कोई बैनर, तो कोई फोन की फ्लैशलाइट जलाए “हैप्पी बर्थडे किंग खान” चिल्ला रहा है। फोटोग्राफर विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए एक क्लिप में फैन्स समुद्र किनारे की फिसलन भरी चट्टानों पर संतुलन बनाते हुए मन्नत के पास पहुंचते दिख रहे हैं। शाहरुख़ की झलक पाने की इस दीवानगी को देखकर बस एक ही बात निकलती है — ऐसी मोहब्बत कहीं और नहीं मिलती।
जैसे-जैसे दिन बढ़ा, बैंडस्टैंड की गलियों में “वी लव यू शाहरुख़” और “हैप्पी बर्थडे किंग खान” के नारे गूंजने लगे। भीड़ बैनर लहरा रही थी, शाहरुख़ के पोस्टर उठाए “एक नजर इधर” की उम्मीद में खड़ी थी। हर साल की तरह फैन्स की निगाहें मन्नत की बालकनी पर टिकी थीं — जहां से शाहरुख़ हमेशा हाथ हिलाकर अपने चाहने वालों को प्यार और शुक्रिया कहते हैं।
हालांकि इस साल स्थिति थोड़ी अलग है। खबरों के मुताबिक, मन्नत में नवीनीकरण का काम चल रहा है और शाहरुख़ फिलहाल पाली हिल के घर में शिफ्ट हुए हैं। ऐसे में ये साफ नहीं है कि वो बालकनी से अपने फैन्स को दर्शन देंगे या नहीं। लेकिन फैन्स का जोश देखकर लगता है — उनके लिए ये मायने नहीं रखता कि शाहरुख़ कहां हैं, बस वो इस दिन का हिस्सा बनना चाहते हैं।
सोशल मीडिया पर भी मानो बर्थडे की बाढ़ आ गई है। हर प्लेटफॉर्म पर “#HappyBirthdaySRK” ट्रेंड कर रहा है। कोई उनकी फिल्मों के डायलॉग शेयर कर रहा है, कोई उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के पुराने वीडियो। फैन्स ने ये दिन सिर्फ शाहरुख़ का नहीं, बल्कि अपना त्यौहार बना दिया है।
और यही तो है शाहरुख़ खान की असली पहचान — वो सिर्फ एक स्टार नहीं, एक इमोशन हैं। चाहे सड़क बंद हो या समंदर बीच में आ जाए, उनके चाहने वाले रास्ता खुद बना लेते हैं।

