टूट गई जय-वीरू की जोड़ी… धर्मेंद्र की याद में अमिताभ बच्चन ने आधी रात लिखा भावुक पोस्ट

बॉलीवुड के ही-मैन और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने के बाद 89 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। इस महीने की शुरुआत में उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालत सुधरी तो उन्हें घर भेज दिया गया, लेकिन वहीं इलाज जारी रहा। परिवार और फैंस के बीच उम्मीद बनी हुई थी, लेकिन 24 नवंबर की सुबह उनकी मौत की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया।

धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए कई सितारे पहुंचे और इनमें सबसे भावुक नजर आए उनके दोस्त, उनके ‘जय’, यानी अमिताभ बच्चन। ‘शोले’ में वीरू-जय की अमर जोड़ी ने 50 साल तक दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए रखी, लेकिन अब यह जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई। श्मशान घाट से लौटने के बाद आधी रात को अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखकर धर्मेंद्र को याद किया।

अमिताभ ने लिखा— “एक और बहादुर दिग्गज हमें छोड़कर चला गया… मंच छोड़ गया… एक असहनीय खामोशी छोड़ गया धरम जी। महानता का प्रतीक— न सिर्फ अपनी प्रसिद्ध शारीरिक उपस्थिति से, बल्कि अपने दिल की विशालता और सरलता से। वह उस पंजाब की मिट्टी की खुशबू अपने साथ लाए थे जहाँ से वह आए थे, और अपने शानदार करियर में हमेशा अपने स्वभाव के प्रति सच्चे रहे। हर दशक में इंडस्ट्री बदली, लेकिन वह नहीं बदले। उनकी मुस्कान, उनका charm, उनकी गर्मजोशी… यह सब उनके आसपास आने वाले हर इंसान तक पहुँचता था। हमारे चारों ओर जैसे हवा खाली हो गई है— एक ऐसा शून्य, जो अब कभी नहीं भर पाएगा। प्रार्थनाएं।”

धर्मेंद्र के निधन की अफवाहें पहले भी फैली थीं, जब उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब सोशल मीडिया पर गलत खबरें फैलने लगी थीं, जिन्हें बाद में उनकी बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने साफ किया था। लेकिन इस बार अफवाह नहीं, सच्चाई ने ही सभी को रुला दिया।

बॉलीवुड की सदाबहार मुस्कान, लाखों दिलों के हीरो और सादगी की मिसाल धर्मेंद्र अब सिर्फ यादों में रह गए हैं। अमिताभ का यह पोस्ट इस बात का सबूत है कि स्क्रीन पर जो जय-वीरू की दोस्ती दिखी थी— वह असल ज़िंदगी में भी उतनी ही गहरी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *