बिना अनुमति प्रदर्शन मामले में कोर्ट पहुंचे जीतू पटवारी

 इंदौर। कोरोना काल के दौरान राजवाड़ा पर हुए प्रदर्शन के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज इंदौर कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ तत्कालीन विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल और तत्कालीन शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल भी अदालत में मौजूद रहे।

कोरोना प्रतिबंधों के बीच बाजार खोलने को लेकर हुआ था प्रदर्शन

दरअसल कोरोना काल में प्रशासनिक छूट के बाद जोन-2 में लेफ्ट और राइट सिस्टम हटते ही पूरा बाजार खोल दिया गया था। इसके बाद मध्य क्षेत्र के व्यापारियों ने भी अपने बाजार खोलने की मांग तेज कर दी थी। व्यापारियों के बढ़ते गुस्से के बीच कांग्रेस नेताओं ने राजवाड़ा पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

राजवाड़ा से सीतलामाता तक पैदल निकले थे कांग्रेसी नेता

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राजवाड़ा, सीतलामाता और आसपास के बाजारों में पैदल घूमते नजर आए थे। इस दौरान निहालपुरा क्षेत्र में बंद दुकानों के शटर भी ऊपर करवा दिए गए थे, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई थी।

धारा 144 उल्लंघन में दर्ज हुआ था मामला

इन घटनाओं के बाद पुलिस ने जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल और तत्कालीन शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया था। इसी केस के सिलसिले में आज सभी नेता इंदौर कोर्ट में पेश हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *