इंदौर। मध्य प्रदेश में लगातार सामने आ रही लव जिहाद की घटनाओं के बीच कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री ने कहा कि समाज में हर चीज को रोकने के लिए कानून जरूरी नहीं होता, बल्कि संस्कार और जागरूकता ही सबसे प्रभावी उपाय हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा — “हमें समाज में जागरूकता लानी होगी। बच्चों को घर से लेकर विद्यालय और कॉलेज तक सही संस्कार मिलने चाहिए। हर चीज कानून से नहीं रोकी जा सकती। अगर बच्चे गलत राह पर जाते हैं, तो उसे केवल कानून नहीं, बल्कि संस्कार ही रोक सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि संस्कारों की जड़ें हमारे सनातन धर्म में हैं, और हजारों सालों से हमारी संस्कृति ने समाज को दिशा दी है। “सनातन को कोई कमजोर नहीं कर सकता, चाहे कितनी भी कोशिश क्यों न कर ले। कुछ लोग इसे विकृत नजरिए से देखते हैं, लेकिन हम सत्य और धर्म के झंडे को हमेशा ऊंचा रखेंगे,” विजयवर्गीय ने कहा।
लव जिहाद फंडिंग मामले में कांग्रेस पार्षद को हटाए जाने के निर्णय पर भी मंत्री ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने बिल्कुल सही फैसला लिया है और दो-तिहाई मतों से पार्षद को हटाना समाज के प्रति एक जिम्मेदार कदम है। उन्होंने कांग्रेस पार्षदों से भी अपील की कि वे इस फैसले का समर्थन करें और समाज में सही संदेश दें।
कैलाश विजयवर्गीय का ये बयान साफ करता है कि सरकार सख्त कदमों के साथ-साथ संस्कार और समाजिक जागरूकता पर भी भरोसा रखती है, क्योंकि जब संस्कार मजबूत होते हैं, तो कानून की जरूरत अपने आप कम पड़ जाती है।

