ओंकारेश्वर पहुंचीं कंगना रनौत, नर्मदा तट पर दर्शन कर बोलीं– मन हुआ पावन और शांत

खंडवा। बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत आज खंडवा जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल ओंकारेश्वर पहुंचीं, जहां उन्होंने मां नर्मदा के पावन तट पर स्थित ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर भगवान के दर्शन कर विधिवत पूजन-अर्चन किया। धार्मिक आस्था से जुड़ी इस यात्रा में कंगना रनौत पूरी श्रद्धा भाव के साथ मंदिर परिसर में नजर आईं।

दर्शन के बाद कंगना रनौत ने कहा कि नर्मदा नदी के तट पर आकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने से मन बेहद शांत और पावन हो गया है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा देशभर के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से जुड़ी हुई है और अब तक वे 10 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर चुकी हैं। कंगना ने इच्छा जताई कि दिसंबर के अंत तक वे सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन पूर्ण करना चाहती हैं।

ओंकारेश्वर प्रवास के दौरान कंगना रनौत ने हेलीकॉप्टर से मां नर्मदा की परिक्रमा भी की। उन्होंने मंदिर प्रशासन, स्थानीय व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों और श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कंगना के आगमन को लेकर मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और प्रशंसक कंगना रनौत की एक झलक पाने के लिए मौजूद रहे। उनकी यह धार्मिक यात्रा आस्था, श्रद्धा और आध्यात्मिक शांति का प्रतीक बनकर सामने आई, जिसे श्रद्धालु एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक पड़ाव के रूप में देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *