बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी बहन कृतिका तिवारी की शादी में खुलकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। ग्वालियर के उषा किरण पैलेस में बेहद गोपनीय तरीके से और कड़ी सुरक्षा के बीच शादी की सभी रस्में निभाई जा रही हैं। हल्दी की रस्म के दौरान कार्तिक ने भाई वाले सभी शगुन पूरे किए और दिल खोलकर डांस भी किया, जिसे देखकर परिवार में खुशी का माहौल और भी बढ़ गया।
ग्वालियर के रहने वाले कार्तिक आर्यन के घर इस समय खुशी की शहनाई गूंज रही है, क्योंकि उनकी छोटी बहन कृतिका शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रही हैं। उषा किरण पैलेस में बड़ी धूमधाम और रॉयल अंदाज में शादी का आयोजन किया जा रहा है। इस पूरे समारोह को पूरी तरह प्राइवेट रखा गया है और सिर्फ कार्तिक के बेहद करीबी रिश्तेदारों और चुनिंदा मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया है। हल्दी के दौरान कार्तिक का नाचना, गाना और मस्ती करना हर किसी का ध्यान खींच रहा है।
कार्तिक आर्यन भले ही बॉलीवुड में एक बड़ी पहचान बना चुके हैं, लेकिन ग्वालियर से उनका रिश्ता हमेशा गहरा रहा है। उनका बचपन यहीं बीता है और वह अक्सर शूटिंग से समय निकालकर अपने शहर की गलियों, स्ट्रीट फूड और खास जगहों पर घूमते दिखाई देते हैं। इस खास मौके पर उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया है और पूरी तरह भाई की जिम्मेदारी निभाते हुए शादी की हर रस्म को दिल से एंजॉय कर रहे हैं।

