संस्कृति मंत्री के प्रभार वाले खंडवा में ‘लव जिहाद’ के सबसे ज्यादा मामले, एक साल में तेजी से बढ़ा ग्राफ, प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती

खंडवा। मध्यप्रदेश का खंडवा जिला, जो धर्म, संस्कृति और अध्यात्म की पहचान के लिए जाना जाता है, आज एक गंभीर सामाजिक सवाल के घेरे में आ गया है. साल 2025 में खंडवा जिले से लव जिहाद से जुड़े करीब 12 मामले सामने आ चुके हैं, जिसने प्रशासन और समाज दोनों की चिंता बढ़ा दी है.

बीते कुछ महीनों में खंडवा में लव जिहाद के मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. आदिवासी बहुल खालवा और हरसूद जैसे इलाकों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं. पीड़ित युवतियां अब सामाजिक संगठनों की मदद से सामने आ रही हैं और थानों तक पहुंच रही हैं. खास बात यह है कि यही जिला प्रदेश के धर्म, संस्कृति, अध्यात्म और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के प्रभार में आता है. पीड़ितों का आरोप है कि सामाजिक और कानूनी जानकारी की कमी का फायदा उठाकर उन्हें फंसाया गया.

शिकायतों में सामने आया है कि आरोपी सोशल मीडिया पर नाम और पहचान बदलकर संपर्क करते थे, भरोसा जीतने के बाद निजी फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग की जाती थी और शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाता था. कई पीड़ित लंबे समय तक डर और दबाव के चलते चुप रहीं, लेकिन बाद में हिंदू संगठनों की मदद से हिम्मत जुटाकर पुलिस तक पहुंचीं. कुछ मामलों में सालों बाद एफआईआर दर्ज कराई गई. पुलिस ने शिकायत मिलते ही प्रकरण दर्ज किए और कई मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी भी की है.

साल 2025 में अब तक दर्ज मामलों में धोखाधड़ी, दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराएं लगाई गई हैं. पिपलौद, खालवा, हरसूद, पदमनगर और कोतवाली थाना क्षेत्र से सबसे ज्यादा शिकायतें सामने आई हैं.

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक माधव झा का कहना है कि एक साल में करीब 18 से 20 मामले सामने आए हैं, जिनमें पीड़िताओं को इतना प्रताड़ित किया गया कि कुछ मामलों में आत्महत्या तक की नौबत आ गई. उनका आरोप है कि नाबालिग, महिलाएं और विधवाएं किसी को भी नहीं छोड़ा जा रहा और कमजोर कार्रवाई के कारण घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. उन्होंने खंडवा को मध्यप्रदेश में लव जिहाद का केंद्र तक बताया.

वहीं इस पूरे मामले पर खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी का कहना है कि लव जिहाद को रोकने के लिए कानून उनकी ही सरकार ने बनाया है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है. मंत्री ने साफ कहा है कि लव जिहाद करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. खंडवा में सामने आ रहे ये मामले सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि समाज के लिए चेतावनी हैं और अब सबकी नजर प्रशासन की कार्रवाई और आगे की रणनीति पर टिकी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *