Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की गर्मी के बीच भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज़ में सियासी बयान देकर हलचल मचा दी है। इस बार उन्होंने भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साध दिया है।
खेसारी लाल यादव ने कहा कि वे पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की चुनाव में मदद करेंगे। उन्होंने कहा — “अगर मेरे पास वक्त होगा, तो मैं जरूर ज्योति सिंह का साथ दूंगा। वो अकेली लड़ रही हैं, और मैं उनका सम्मान करता हूं।”
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ज्योति सिंह ने खुद खेसारी लाल से मदद की अपील की थी, क्योंकि चुनाव के इस दौर में पवन सिंह उनके साथ नहीं हैं।
लेकिन इस दौरान खेसारी लाल यादव ने बात सिर्फ चुनावी समर्थन तक सीमित नहीं रखी — उन्होंने जातिवाद और धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों पर तीखा प्रहार किया। खेसारी ने कहा — “मुझे समझ नहीं आता कि लोग चुनाव जीतने के लिए इतना नीचे क्यों गिर जाते हैं। अपने ही समाज के लोगों से वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर चलवा रहे हैं। क्या यही राजनीति है? मैं जातिवादी नहीं हूं, न ही कभी रहूंगा। मुझे हर जाति, हर धर्म के लोग प्यार करते हैं। लेकिन कुछ लोग जाति का कार्ड खेलकर मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। मेरी पत्नी तक को निशाना बनाया जा रहा है, गलत वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं… ये बेहद शर्मनाक है।”
फिर बात धर्म और राजनीति पर आई — और खेसारी लाल यादव ने सीधे रवि किशन और योगी आदित्यनाथ का नाम लिया। उन्होंने कहा —
“मैं धर्म के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन जो लोग धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं, मैं उनके खिलाफ हूं। मंदिर ज़रूरी है, पर कॉलेज, अस्पताल, रोजगार और शिक्षा उससे भी ज़्यादा ज़रूरी हैं। सिर्फ मंदिर बनाकर आप कितने लोगों को रोजगार दे दोगे?”
रवि किशन पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा — “रवि भाई कहते हैं कि अगर गोरखपुर में जलोगे, तो सीधे स्वर्ग जाओगे… और योगी जी इस पर हंसते हैं। क्या यही नेतृत्व है? क्या यही विकास की बात है?”
खेसारी लाल यादव के इस बयान के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल मच गई है।
एक तरफ लोग उनकी साफ़गोई की तारीफ़ कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ बीजेपी समर्थक उन पर “धार्मिक भावनाएं भड़काने” का आरोप लगा रहे हैं।
लेकिन इतना तय है — खेसारी लाल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो सिर्फ गानों से नहीं,
बल्कि अपने शब्दों से भी मंच हिला देने की ताकत रखते हैं।

