लालू के नेता की भविष्यवाणी — बिहार में NDA को कितनी सीटें मिलेंगी और किसकी बनेगी सरकार?

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच सियासी माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। केंद्र के गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयानों पर अब लालू प्रसाद यादव के करीबी और राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने तीखा पलटवार किया है। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अमित शाह इस तरह बात कर रहे हैं मानो देश में लोकतंत्र नहीं, बल्कि तानाशाही चल रही हो।

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अमित शाह ऐसे बोल रहे हैं जैसे जनता की कोई भूमिका ही नहीं है। उन्हें बिहार की जनता पर भरोसा नहीं है। सत्ता का जो घमंड भाजपा नेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है, वही घमंड आने वाले चुनाव में NDA को बर्बाद कर देगा।

राजद प्रवक्ता ने दावा किया कि बिहार की जनता अब भाजपा और NDA को सबक सिखाने के मूड में है। उन्होंने कहा, “इस बार NDA को 60 सीटें भी नहीं मिलेंगी और ये लोग 160 का सपना देख रहे हैं। जनता इनकी हकीकत जान चुकी है और अब अहंकार को जवाब देने का समय आ गया है।”

उन्होंने आगे कहा कि पूरे बिहार में बदलाव की लहर चल रही है। लोग बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से परेशान हैं। केंद्र सरकार ने बार-बार बिहार को ठगा है। न विशेष राज्य का दर्जा मिला, न रोजगार की गारंटी पूरी हुई। युवाओं से किए गए सारे वादे अधूरे हैं। जनता अब इन झूठों से तंग आ चुकी है।

राजद नेता ने कहा कि अमित शाह और भाजपा नेता चाहे जितने बड़े दावे कर लें, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। गांव-गांव में लोग कह रहे हैं कि अब बदलाव चाहिए। NDA सरकार केवल भाषणों में विकास दिखाती है, जमीन पर कुछ भी नहीं बदला।

मृत्युंजय तिवारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार बिहार विकास और सम्मान की राजनीति को प्राथमिकता दे। महागठबंधन जनता की असली आवाज है। उन्होंने कहा, “जो भी गरीब, किसान, मजदूर और युवा हैं, वे इस बार एकजुट होकर NDA के खिलाफ मतदान करें।”

उन्होंने कहा कि राजद का लक्ष्य सत्ता नहीं, सेवा है। हम जनता के हक और अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। भाजपा के पास न अब जनसमर्थन बचा है, न जनादेश का सम्मान। अंत में मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “बिहार की जनता ने पहले भी अहंकारी ताकतों को जवाब दिया है और इस बार भी देगी। इस बार नारा साफ है — अहंकार नहीं, अधिकार चाहिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *