ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवा वकील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक की शादी 30 दिसंबर को होने वाली थी, ऐसे में इस घटना से परिवार और करीबी गहरे सदमे में हैं।
घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्शपुरम इलाके की है, जहां वकील मृत्युंजय चौहान का शव उनके किराए के मकान में फांसी पर लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। आत्महत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक युवती के साथ पोस्ट साझा की थी, जिसमें लिखा था कि प्रेम में मुक्ति नहीं, मृत्यु है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक का पिछले पांच साल से मुरैना में पदस्थ एक महिला सब इंस्पेक्टर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों की शादी 30 दिसंबर को तय थी। बताया जा रहा है कि शादी से पहले युवक ने प्रेमिका को एक आरक्षक के साथ एक कमरे में देख लिया था। आशंका जताई जा रही है कि इसी सदमे और कथित बेवफाई से आहत होकर युवक ने यह कदम उठाया। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

