दिल्ली ब्लास्ट केस में घायलों और मृतकों की सूची आई सामने, कई पीड़ितों की हुई पहचान

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण कार ब्लास्ट ने राजधानी को दहला दिया। अब इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले और घायल लोगों की पूरी लिस्ट सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विस्फोट में कुल 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि 29 लोग घायल हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। कई पीड़ितों की पहचान हो चुकी है, जबकि कुछ अब भी अज्ञात हैं।

खुफिया एजेंसियों को शक है कि जिस आई-20 कार में धमाका हुआ, उसमें फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा डॉक्टर उमर मोहम्मद सवार था। पुलिस अब उस कार में सवार शख्स के डीएनए टेस्ट करवा रही है ताकि यह पुष्टि हो सके कि वह उमर मोहम्मद ही था या कोई और।

घायलों और मृतकों की सूची में कई नाम सामने आए हैं — दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लोगों का नाम इस दर्दनाक हादसे में शामिल है। इनमें शामिल हैं – शायना परवीन, हर्षुल, शिवा जायसवाल, समीर, जोगिंदर, भवानी शंकर शर्मा, गीता, विनय पाठक, पप्पू, विनोद, शिवम झा, मोहम्मद शहनवाज, अंकुश शर्मा, मोहम्मद फारुख, तिलक राज, मोहम्मद सफवान, मोहम्मद दाऊद, किशोरी लाल और आजाद जैसे कई नाम। वहीं मृतकों में अशोक कुमार, और कई अज्ञात लोग शामिल हैं जिनकी पहचान अभी बाकी है।

सूत्रों के मुताबिक, जिस आई-20 कार में विस्फोट हुआ, उसने हरियाणा से बदरपुर बॉर्डर के रास्ते दिल्ली में एंट्री की थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गाड़ी पहले आमिर नाम के व्यक्ति ने ली थी, फिर उसने यह गाड़ी तारिक को दी, और उसके बाद तारिक ने कार डॉक्टर उमर मोहम्मद को सौंप दी।

ब्लास्ट के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और लोकल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब माना जा रहा है कि मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA को सौंपा जा सकता है। फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से कनेक्शन मिलने के बाद यह जांच और गंभीर हो गई है।

इसी बीच, दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज, दरियागंज और आसपास के इलाकों में देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया। कई होटलों और गेस्ट हाउस की तलाशी ली गई। इस दौरान चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।

लाल किले के पास हुआ यह धमाका न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे देश को झकझोर गया है। राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है और जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर इस ब्लास्ट के पीछे कौन था और इसका असली मकसद क्या था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *