इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में स्विमिंग टीचर निकिता कजरिया की मौत अब रहस्य नहीं, बल्कि एक कड़वा सच बनकर सामने आ रही है। पलाश परिसर की छठी मंजिल से की गई उसकी जानलेवा छलांग के पीछे, पुलिस को रिश्ते की कड़वाहट और एक पल में भड़का गुस्सा सबसे बड़ी वजह मिलता दिख रहा है।
उस दिन सबकुछ आम दिनों जैसा ही था… निकिता सत्य साईं चौराहे से सिटी बस में बैठकर राजीव गांधी चौराहे पहुंची। हमेशा की तरह उसे लेने के लिए उसका लिव-इन पार्टनर हाशिम राजन आता था। लेकिन उस दिन… बस 10 मिनट की देरी हो गई।
और यही 10 मिनट, एक रिश्ते को तोड़ देने वाला तूफान बन गए।
हाशिम के देर से पहुंचने पर दोनों के बीच सड़क पर ही तीखी बहस शुरू हो गई। ये झगड़ा घर तक पहुंचा… फिर और बढ़ता गया… और माहौल इतना भारी हो गया कि निकिता अचानक छठी मंजिल की बालकनी की ओर बढ़ी… और बिना एक पल सोचे कूद गई।
पूरा इलाका सन्न रह गया। एक पल के आवेश ने एक पूरी ज़िंदगी खत्म कर दी।
अब राऊ पुलिस ने हाशिम को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चल रहा है कि दोनों के रिश्ते में काफी समय से तनाव चल रहा था। झगड़े और मनमुटाव रोज की बात बन चुके थे… और उस दिन का विवाद बस आखिरी चिंगारी साबित हुआ।
लेकिन पुलिस की जांच यहीं नहीं रुकी है—टीम अब ये पता लगाने में जुटी है कि क्या ये सच में केवल झगड़े का नतीजा था… या निकिता पर और भी कोई दबाव था, कोई छिपी कहानी… कोई अनकहा सच… जो उसकी जान ले बैठा।
आगे की जांच तय करेगी कि ये हादसा था, मजबूरी… या फिर किसी ने उसे उस मोड़ तक पहुंचाया, जहां से वापसी नहीं थी।

