मध्य प्रदेश में दीपावली से पहले लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के ठिकानों पर बुधवार तड़के लोकायुक्त की टीम ने एक साथ छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद की गई है।
लोकायुक्त की टीम सुबह-सुबह इंदौर और ग्वालियर दोनों जगहों पर पहुंची और जांच शुरू की। इंदौर में टीम भदौरिया के पलासिया स्थित फ्लैट में दस्तावेज खंगाल रही है, जबकि ग्वालियर में विवेक नगर के कान्ति कुंज मकान पर दबिश दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, टीम को कई ऐसे दस्तावेज और संपत्ति से जुड़े कागजात मिले हैं, जिनकी जांच फिलहाल जारी है। लोकायुक्त अधिकारी बैंक खातों, प्रॉपर्टी डिटेल्स और निवेश से जुड़ी फाइलों को खंगाल रहे हैं।
आपको बता दें कि धर्मेंद्र सिंह भदौरिया इंदौर में सहायक जिला आबकारी अधिकारी के पद पर पदस्थ थे और एक महीने पहले ही सेवानिवृत्त हुए हैं। फिलहाल छापेमारी की यह कार्रवाई पूरे विभाग में चर्चा का विषय बनी हुई है।

