पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी प्रत्याशी सूची जारी की है। इस सूची में सबसे चर्चित नाम लोकगायिका मैथिली ठाकुर का है, जिन्हें अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है।
प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मैथिली ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा — “मुझ पर विश्वास व्यक्त करने हेतु भाजपा एवं एनडीए के समस्त केंद्रीय तथा प्रदेश नेतृत्व का हृदय से आभार। अलीनगर की जनता की सेवा और भाजपा-एनडीए की लोकहितकारी नीतियों को गांव-गांव, जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहूंगी।”
भाजपा की इस घोषणा को रणनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मैथिली ठाकुर युवा वर्ग में बेहद लोकप्रिय हैं और उनके गाने सोशल मीडिया पर लाखों लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं। पार्टी को उम्मीद है कि उनकी लोकप्रियता अलीनगर सीट पर उन्हें बढ़त दिला सकती है।
बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। ऐसे में मैथिली ठाकुर का राजनीति में कदम रखना न सिर्फ चुनावी खेल को दिलचस्प बनाएगा बल्कि यह भी देखने वाली बात होगी कि क्या वे मंच पर भी अपनी गायकी की तरह ही जादू बिखेर पाती हैं।

