बिहार चुनाव से पहले प्रशासन की बड़ी कार्रवाई — बेऊर जेल में छापेमारी, 15 कुख्यात अपराधी ट्रांसफर

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है। राजधानी पटना के बेऊर सेंट्रल जेल में गुरुवार सुबह अचानक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने औचक छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान जेल परिसर से कई आपत्तिजनक सामान मिले, वहीं सुरक्षा कारणों से 15 कुख्यात अपराधियों को दूसरी जेलों में ट्रांसफर कर दिया गया है।

पटना के एसएसपी ने बताया कि यह कार्रवाई चुनाव से पहले अपराधियों की साजिशों पर लगाम लगाने के लिए की गई है। उनका कहना था कि कई बार चुनावी मौसम में जेल के अंदर बैठे अपराधी बाहर की गतिविधियों को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं, और अब ऐसे सभी लोगों पर सख्त नजर रखी जा रही है।

छापेमारी के दौरान प्रशासन को पांच कीपैड मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड और ईयरबड बरामद हुए हैं। यह सभी सामान जेल के अंदर छिपाकर रखा गया था। अब जांच की जा रही है कि ये मोबाइल किन कैदियों के पास से मिले और इनका इस्तेमाल किस मकसद से किया जा रहा था।

सूत्रों की मानें तो हाल ही में पटना के पत्रकार नगर और चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्रों में दर्ज रंगदारी और धमकी के मामलों में पकड़े गए अपराधियों ने जेल कनेक्शन का खुलासा किया था। इसी आधार पर बेऊर जेल में यह बड़ी कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि जेल के अंदर से बाहर के अपराधों को संचालित करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बिहार पुलिस अब पूरी तरह एक्टिव मोड में है। हर जिले में अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है, और विशेष निगरानी टीमें लगातार सक्रिय हैं। प्रशासन ने दो टूक कहा है कि चुनावी माहौल में कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। बिहार में अब गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वालों पर कड़ी और त्वरित कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *