गोवा के अरपोरा इलाके में देर रात हुए भयावह नाइट क्लब ब्लास्ट ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। राजधानी पणजी से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित Birch by Romeo Lane नाम के इस नाइट क्लब में सिलेंडर धमाके के बाद लगी भीषण आग में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवा पुलिस ने क्लब के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और कुल तीन लोगों पर गैर-इरादतन हत्या और गंभीर लापरवाही का केस दर्ज किया गया है।
मरने वालों में 4 टूरिस्ट और 14 स्टाफ शामिल हैं, जबकि कई शव इतने badly burnt हैं कि शिनाख्त के लिए DNA सैंपल लेने पड़े हैं। 18 मृतकों की पहचान हो चुकी है जबकि 7 की पहचान अभी बाकी है। शुरुआती जांच में साफ हुआ है कि क्लब में फायर सेफ्टी के नियमों का पालन बिल्कुल नहीं किया गया था—आपातकालीन निकास, वेंटिलेशन और अलार्म सिस्टम जैसी बेसिक सुविधाएँ भी ठीक से मौजूद नहीं थीं।
फायर ब्रिगेड और पुलिस की संयुक्त टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक संकेत बताते हैं कि आग किचन एरिया या इलेक्ट्रिकल सेक्शन से शुरू हुई हो सकती है, लेकिन वास्तविक कारण FSL रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और क्लब को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात कर विस्तृत जानकारी ली और घायलों की स्थिति भी जानी। इसके बाद पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से मुआवज़े की घोषणा की गई—मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
इस दर्दनाक हादसे ने गोवा की नाइटलाइफ, पर्यटन स्थलों की सुरक्षा और फायर सिस्टम पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच पूरी होने तक क्लब बंद रहेगा और पुलिस कार्रवाई तेजी से जारी है।

