सतना। मध्य प्रदेश के सतना में पुलिस ने जबलपुर की तरफ से भैंस-पड़ा लोड कर यूपी ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर बगदरा घाटी में घेराबंदी की गई। मझगवां की तरफ से आ रहे कंटेनर ट्रक संख्या एमएच 40 बीजी 7433 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में करीब 7 लाख रुपये कीमत के 26 भैंस-पड़ा बरामद हुए।
वाहन चालक मोहम्मद अयाज निवासी भोगनीपुर-रामबाई नगर, जिला कानपुर (यूपी), और उसके सहयोगी मोहम्मद शहनवाज निवासी गोहलपुर तथा मोहम्मद नदीम निवासी हनुमान ताल-जबलपुर से पशुओं की खरीद-बिक्री और परिवहन के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
पुलिस ने 7 लाख के मवेशी और 10 लाख कीमत के ट्रक को जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भैंस-पड़ा जबलपुर से ही अवैध रूप से ट्रक में लादकर ले जाया जा रहा था। पुलिस अब आरोपियों से पशु तस्करी और परिवहन में शामिल अन्य व्यापारियों के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है।

