भोपाल में एमडी ड्रग्स तस्करी के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि गिरफ्तार हुई अक्सा खान का बॉयफ्रेंड भी इस पूरे ड्रग नेटवर्क में गहराई से शामिल था। अक्सा ने पूछताछ में कबूल किया कि वह सप्लाई चेन का हिस्सा थी और उसका बॉयफ्रेंड ही तस्करी के लिए ड्रग्स उपलब्ध कराता था।
अक्सा के मोबाइल फोन से पुलिस को कई अहम चैट्स और नंबर मिले हैं, जिनमें ड्रग्स की खरीद-फरोख्त, सप्लाई और संभावित ग्राहकों से बातचीत साफ़ दिखाई दे रही है। ये चैट्स साबित करती हैं कि यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक बड़े रैकेट का हिस्सा है। पुलिस अब उसके बॉयफ्रेंड की तलाश में तेजी ला चुकी है और माना जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद इस ड्रग नेटवर्क के कई और बड़े चेहरे सामने आ सकते हैं।
पूरी कार्रवाई की शुरुआत 14 नवंबर को हुई, जब मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवती भोपाल के इस्लामी गेट के पास ड्रग्स के साथ किसी ग्राहक का इंतजार कर रही है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इस्लामी ग्राउंड के पास से 25 वर्षीय अक्सा खान को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 9 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक एप्पल मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसमें नेटवर्क से जुड़े कई सबूत मिले।
जमालपुर पुलिस ने अक्सा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। पूछताछ में जैसे-जैसे परतें खुल रही हैं, पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच में जुट गई है। आने वाले दिनों में इस रैकेट का बड़ा भंडाफोड़ होने की संभावना है, और पुलिस कई और गिरफ्तारी की दिशा में बढ़ रही है।

