मंधाना–पलाश की शादी कैंसिल—6 साल का रिश्ता टूटा, जानिए कैसे शुरू हुई थी उनकी लव स्टोरी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने आखिरकार अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। स्मृति ने सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए साफ कहा कि उनका और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल का रिश्ता खत्म हो चुका है। इसका मतलब यह है कि उनकी शादी भी रद्द हो गई है। कई दिनों से चल रही चर्चाओं के बाद 7 दिसंबर 2025 की रात इंस्टाग्राम पर दोनों की पोस्ट ने इस बात पर मोहर लगा दी।

23 नवंबर को होने वाली शादी की डेट तय थी, संगीत और हल्दी जैसे सारे फंक्शन पूरे हो चुके थे, बारात की तैयारियां भी पूरी थीं। लेकिन अचानक शादी वाले दिन स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने पर शादी टालनी पड़ी और अब पूरी तरह रद्द कर दी गई है। स्मृति ने अपने बयान में कहा कि अफवाहों की वजह से यह जरूरी हो गया था कि वह सच्चाई खुद बताएँ। उन्होंने सभी से इस मामले को यहीं खत्म करने और परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की।

स्मृति की पोस्ट के कुछ ही मिनट बाद पलाश ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा बयान जारी किया। उन्होंने लिखा कि यह उनके जीवन का सबसे कठिन दौर है और सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों ने हालात और भी खराब कर दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि वह इस रिश्ते से आगे बढ़ चुके हैं और उनकी टीम उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी जो झूठी खबरें फैला रहे हैं।

अब फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों की लव स्टोरी शुरू कैसे हुई थी? तो कहानी शुरू होती है 2019 से—मुंबई के एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में उनकी पहली मुलाकात हुई। एक कॉमन फ्रेंड के जरिए परिचय हुआ, दोस्ती बढ़ी और फिर धीरे-धीरे रिश्ता प्यार में बदल गया। छह साल तक दोनों ने अपने रिश्ते को पूरी तरह प्राइवेट रखा। फिर 2024 में पहली बार उन्होंने इस रिश्ते की पुष्टि की और इसी साल 2025 में पलाश ने स्मृति को मैच के दौरान स्टेडियम में प्रपोज किया, जिसकी तस्वीरें हर जगह वायरल हुई थीं।

शादी कैंसिल होने की असली वजह स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ना बताया गया। शादी वाले दिन सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया और अस्पताल ले जाना पड़ा। उसी तनाव में अगले ही दिन पलाश भी बीमार पड़ गए। हालात बिगड़ते गए, सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें चलने लगीं, और आखिरकार दोनों परिवारों ने मिलकर शादी रद्द करने का फैसला लिया। अब दोनों ने सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार कर लिया है कि सिर्फ शादी ही नहीं, बल्कि उनका रिश्ता भी खत्म हो चुका है।

छह साल का यह सफर अचानक इस तरह खत्म हो जाएगा, किसी ने नहीं सोचा था—लेकिन अब दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *