पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद तेजस्वी यादव मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं, और इसी बीच भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि समीक्षा बैठक में तेजस्वी आखिर क्यों नहीं पहुँच रहे, इसका जवाब वही दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में गलतियाँ सामने आएंगी, लेकिन बिहार को आगे बढ़ाने के लिए सबको मिलकर काम करना चाहिए। तिवारी ने विपक्ष की राजनीति से हटकर विकास पर फोकस करने की सलाह भी दी।
लखीसराय में विजय सिन्हा के स्वागत कार्यक्रम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग पर मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार में कानून का राज है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों का नाम हट रहा है और जो आरक्षण समाप्त करने की बातें कर रहे हैं, उन्हें बिहार में कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए। बुलडोजर एक्शन पर उन्होंने साफ कहा कि यह कानून का हिस्सा है—जहाँ अपराध होगा, वहाँ कार्रवाई भी होगी।
बंगाल की कानून-व्यवस्था पर बोलते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि वहाँ हालात बदतर होते जा रहे हैं और सरकार अनैतिक रास्ते पर चल रही है। इसी वजह से भाजपा ने चुनाव आयोग से बंगाल दौरे की अनुमति की मांग की है और अपेक्षा है कि आयोग जल्द इस पर संज्ञान लेगा। अंत में तिवारी ने बताया कि बालू और शराब माफिया के खिलाफ जो कार्रवाई चल रही है, वह जनता के विश्वास को ध्यान में रखते हुए की जा रही है और अगले पाँच वर्षों में बिहार को नई ऊँचाइयों तक ले जाना ही उनकी सरकार का लक्ष्य है।

