पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल अब पूरी तरह गर्म हो चुका है, और इस बीच भाजपा सांसद व मशहूर भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी का बयान सुर्खियों में है। उन्होंने विपक्ष पर करारा तंज कसते हुए कहा — “अब ये गठबंधन नहीं, लठबंधन बन चुका है!”
पटना में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मीडिया से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि जहां-जहां वे चुनावी दौरे पर गए, वहां जनता का उत्साह देखते ही बनता था। उन्होंने कहा — “बिहार का माहौल पूरी तरह एनडीए के पक्ष में है। जनता का विश्वास हमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है। लोग जानते हैं कि विकास और स्थिरता सिर्फ एनडीए ही दे सकता है।”
मनोज तिवारी ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा — “ये जो विपक्ष का गठबंधन है, वो सिर्फ कुर्सी के लिए बना है। इसमें न नीति की एकता है, न नीयत की। ये गठबंधन नहीं, भ्रम है, और बिहार की जनता अब किसी भ्रम में नहीं पड़ेगी।”
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा — “गठबंधन की जगह अब लठबंधन हो गया है। अंदर से एक-दूसरे पर वार, बाहर से एकता का दिखावा — यही इनकी सच्चाई है।”
भाजपा नेता ने आगे कहा कि जनता अब बहुत समझदार है, वह सिर्फ नारे नहीं, नतीजे चाहती है। लोगों के चेहरों पर एनडीए के प्रति जो भरोसा और उम्मीद दिख रही है, वो आने वाले नतीजों की झलक दे रही है।
मनोज तिवारी ने कहा — “बीजेपी और एनडीए की सरकार ने जो विकास किया, जो काम जमीन पर उतारे, वही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। जनता ने वो महसूस किया है। अब बिहार की जनता विकास, स्थिरता और सुशासन के नाम पर ही वोट करेगी, और इस बार फिर एनडीए की जीत ऐतिहासिक होगी।”
मनोज तिवारी का यह बयान ना सिर्फ विपक्ष पर तीखा प्रहार है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि बिहार का सियासी तराजू धीरे-धीरे एनडीए के पलड़े में भारी होता दिख रहा है।

