कॉमेडी, मस्ती और तगड़े पंच से भरपूर मस्ती फ्रेंचाइज़ी की चौथी किस्त आखिरकार आ ही गई है। जी हां, रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की सुपरहिट सीरीज़ ‘मस्ती 4’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है और सोशल मीडिया पर अब इसकी जबरदस्त चर्चा है।
ट्रेलर की शुरुआत होते ही वही पुरानी मस्ती, वही एडल्ट जोक्स और वही तिकड़ी की केमिस्ट्री फिर से परदे पर धमाल मचाती नजर आती है। तीन मिनट चार सेकंड के ट्रेलर में आपको भरपूर एडल्ट ह्यूमर देखने को मिलता है। इस बार कहानी घूमती है “लव वीज़ा” के कॉन्सेप्ट के इर्द-गिर्द — यानी प्यार करने के लिए भी वीज़ा चाहिए होगा!
रितेश, विवेक और आफताब के साथ इस बार फिल्म में कुछ नए चेहरे भी शामिल हुए हैं — अरशद वारसी और तुषार कपूर जैसे कॉमेडी किंग्स अब इस मस्ती गैंग का हिस्सा बन गए हैं। उनके आने से फिल्म में कॉमेडी का डोज़ और भी तगड़ा हो गया है।
‘मस्ती 4’ का निर्देशन किया है रोमांटिक फिल्म एक दीवाने की दीवानियत के डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने, जबकि फिल्म के निर्माता हैं इंदर कुमार, जो इस फ्रेंचाइज़ी की पहचान बन चुके हैं। फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
इस तारीख पर मस्ती 4 के साथ-साथ वॉर ड्रामा 120 बहादुर और रोमांटिक ड्रामा गुस्ताख दिल भी रिलीज होंगी, लेकिन दर्शकों में सबसे ज्यादा उत्सुकता मस्ती की इस चौथी किस्त को लेकर है।
गौरतलब है कि मस्ती 4 का ट्रेलर पहले 28 अक्टूबर को रिलीज होना था, लेकिन किसी कारणवश उसे टाल दिया गया था। अब एक हफ्ते की देरी के बाद यह ट्रेलर आखिरकार सामने आया है और दर्शकों के चेहरे पर हंसी ला गया है।
फिल्म में रितेश, विवेक और आफताब के साथ श्रेया शर्मा, रूही सिंह और एलनाज नोरौजी भी नजर आएंगी। कुल मिलाकर ‘मस्ती 4’ एक बार फिर वही पुराना तड़का लेकर लौट रही है — एडल्ट जोक्स, क्रेज़ी सिचुएशन्स और अनलिमिटेड मस्ती के साथ। अब देखना यह है कि 21 नवंबर को दर्शक इस “लव वीज़ा” को पास करते हैं या रिजेक्ट!

