भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक मॉडल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो लड़की के कमर और सिर पर गहरी चोट के निशान मिले। मामला इतना गंभीर है कि परिवार ने अब इस मौत के पीछे लव जिहाद और हत्या का आरोप लगाया है।
यह पूरा मामला भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र का है। मृतका का नाम खुशबू अहिरवार, उम्र 27 साल बताया जा रहा है। आरोपी का नाम कासिम उर्फ राहुल, उम्र 28 साल है। जानकारी के मुताबिक कासिम उज्जैन का रहने वाला है और उसने खुद को हिंदू बताकर खुशबू से दोस्ती की थी। वह खुद को राहुल नाम से पेश करता था। तीन महीने पहले दोनों की मुलाकात विदिशा के लटेरी में हुई थी, जहां से रिश्ता शुरू हुआ। कासिम ने शादी और दुबई ले जाने का झांसा देकर खुशबू को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया।
लेकिन जब खुशबू को उसकी असली पहचान का पता चला, तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद कासिम उसे बहला-फुसलाकर अपने परिवार से मिलवाने के बहाने उज्जैन ले गया। वहीं दोनों के बीच झगड़ा हुआ और मारपीट के बाद कासिम लड़की को मृत अवस्था में एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खुशबू के परिवार का आरोप है कि आरोपी ने पहले नाम और धर्म छिपाया, फिर बहाने से उसे उज्जैन ले जाकर हत्या कर दी। मृतका की मां ने बताया कि तीन दिन पहले आरोपी ने उन्हें फोन कर कहा था – “मैं मुस्लिम हूं, लेकिन इस बात का जिक्र मत करना। आपकी बेटी को उज्जैन ले जा रहा हूं, हम साथ रहते हैं और आगे भी रहेंगे।”
परिजनों का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश थी। युवक धर्म परिवर्तन कर शादी करना चाहता था, लेकिन जब खुशबू ने मना किया तो उसने नाम बदलकर धोखे से उसकी जान ले ली। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और खजूरी सड़क थाने की टीम इस पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में लव जिहाद और हत्या दोनों एंगल पर काम किया जा रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।

