मोदी सरकार बड़े एक्शन के मूड में! दिल्ली ब्लास्ट के बाद अमित शाह ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

दिल्ली में हुए धमाके के बाद देश की राजधानी में सुरक्षा को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार सुबह अपने निजी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें खुफिया एजेंसियों और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस मीटिंग में आतंकी हमले की जांच की प्रगति और देशभर की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में NIA के डीजी, IB के डायरेक्टर, गृह सचिव और दिल्ली पुलिस कमिश्नर शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग के दौरान राजधानी सहित देश के अन्य बड़े शहरों की सुरक्षा स्थिति पर रिपोर्ट पेश की गई। अमित शाह ने सभी एजेंसियों को अतिरिक्त चौकसी बढ़ाने और संवेदनशील इलाकों में सख्त सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के बीच गृह मंत्री अमित शाह का गुजरात दौरा रद्द कर दिया गया है। उन्हें अहमदाबाद फूड फेस्टिवल और इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल का उद्घाटन करना था, लेकिन अब वे दिल्ली में ही रहेंगे। बताया जा रहा है कि लाल किला धमाके के बाद बढ़ी सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

बीजेपी नेताओं के मुताबिक, शाह मेहसाणा की दूधसागर डेयरी और अन्य कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ सकते हैं। पार्टी प्रवक्ता बिमल जोशी ने बताया कि फिलहाल सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि गृह मंत्री की प्राथमिकता इस वक्त राष्ट्रीय सुरक्षा की स्थिति पर नजर रखना है।

याद दिला दें कि सोमवार शाम लाल किला के पास एक कार ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। घटना के बाद अमित शाह ने खुद मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया और जांच एजेंसियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

अब जब अमित शाह लगातार सुरक्षा बैठकें कर रहे हैं और सभी खुफिया एजेंसियां एक्शन मोड में हैं, तो साफ है कि मोदी सरकार इस धमाके के बाद कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।
देश की सुरक्षा पर अब बड़ा एक्शन जल्द देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *