मोहम्मद शमी की अचानक चमकी किस्मत! टीम में धमाकेदार एंट्री, अब उड़ेंगे स्टंप्स

भारतीय क्रिकेट के तूफानी गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं — और इस बार वजह है उनकी धमाकेदार वापसी! जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ, तो फैंस दो फैसलों से हैरान रह गए। पहला — रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर शुभमन गिल को देना, और दूसरा — शमी का टीम में ना होना!

जहां रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया में नज़र आएंगे, वहीं मोहम्मद शमी भारत की धरती पर अपने पुराने अंदाज़ में आग उगलाने को तैयार हैं। जी हां, इस दिग्गज पेसर की घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी हो चुकी है। शमी को उनकी घरेलू टीम बंगाल ने फिर से अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है, और वे रणजी ट्रॉफी 2025 में बंगाल के पेस अटैक की अगुवाई करेंगे।

शमी के साथ तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप भी मैदान में उतरेंगे। जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज़ खेल रही होगी, ठीक उसी वक्त बंगाल की रणजी टीम 15 अक्टूबर से ईडन गार्डन्स, कोलकाता में उत्तराखंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

बंगाल की कप्तानी इस बार अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में है, जबकि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ अभिषेक पोरेल को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में सीनियर बल्लेबाज़ अनुस्तुप मजूमदार और सुदीप चटर्जी जैसे भरोसेमंद खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो बंगाल को फिर से ट्रॉफी दिलाने के मिशन पर हैं।

अगर बात करें शमी के फर्स्ट क्लास करियर की, तो आंकड़े खुद उनकी काबिलियत की गवाही देते हैं। उन्होंने 90 मैचों की 170 पारियों में 340 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है 79 रन देकर 7 विकेट, जबकि एक मैच में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए। लिस्ट ए क्रिकेट में भी शमी के खाते में 142 मैचों से 268 विकेट हैं — यानी हर बार जब वो गेंद थामते हैं, विकेट गिरना तय होता है।

शमी की इस वापसी से ना सिर्फ बंगाल की टीम को मजबूती मिलेगी, बल्कि फैंस के लिए भी ये किसी त्योहार से कम नहीं
अब जब उनकी गेंद फिर से ईडन गार्डन्स की मिट्टी से टकराएगी, तो बस एक ही नज़ारा दिखेगा — स्टंप्स उड़ते हुए, बल्लेबाज़ हक्का-बक्का और भीड़ की गर्जना से गूंजता हुआ स्टेडियम!

शमी लौट आए हैं — और इस बार, रफ्तार के साथ जुनून भी दोगुना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *