भोपाल। मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन सरकार ने प्रदेश के किसानों और जनता के लिए कई बड़े फैसले किए हैं। कैबिनेट ने किसानों को तीन लाख रुपये तक का ऋण 0% ब्याज दर पर देने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि किसानों को बिना ब्याज के सीधा लोन मिलेगा, जिससे उनकी कृषि गतिविधियों को मजबूती मिलेगी।
सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। टीकमगढ़, नीमच, सिंगरौली, श्योपुर और डिंडोरी के अस्पतालों में बेड बढ़ाकर 1000 से 1800 किया जाएगा। इसके साथ ही 810 नए पद सृजित किए जाएंगे, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता में सुधार हो।
सस्टेनेबल डेवलपमेंट में बेहतर काम करने वाले जिलों को भी पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है। प्रथम पुरस्कार पाने वाले जिले को एक करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि दूसरे स्थान पर आने वाले जिले को 75 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
इसके अलावा सागर जिले में एक नया सिविल जज न्यायालय स्थापित किया जाएगा। इससे सागर जिले में न्यायिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

डॉ. मोहन कैबिनेट के इन फैसलों का लक्ष्य किसानों, स्वास्थ्य और न्यायिक क्षेत्र में सुधार लाना और प्रदेश के विकास को नई गति देना है।

