मोहन कैबिनेट की बड़ी बैठक आज – कई अहम फैसलों पर लगेगी अंतिम मुहर

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज सुबह 11 बजे मंत्रालय में मोहन कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कई बड़े प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लग सकती है और खासकर किसानों से जुड़े फैसलों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। बताया जा रहा है कि कैबिनेट के सामने लगभग आठ अहम प्रस्ताव रखे जाएंगे।

बैठक में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा किसानों के लिए सोलर पंप से जुड़ा हुआ है। सरकार इस पर विचार कर रही है कि जितने हॉर्स पावर का किसान के पास बिजली कनेक्शन है, उतने ही हॉर्स पावर का सोलर पंप उपलब्ध कराया जाए। अगर यह प्रस्ताव पास होता है, तो किसानों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है।

इसके अलावा ‘मिशन वात्सल्य’ योजना में बदलाव पर भी चर्चा होगी। इस योजना के तहत फिलहाल उन बच्चों को हर महीने 4000 रुपए दिए जाते हैं, जिनके माता-पिता या पिता नहीं हैं। नए प्रस्ताव के अनुसार इस योजना में धनराशि के वितरण को लेकर बदलाव किए जा सकते हैं, जिसमें केंद्र सरकार की 60% और राज्य सरकार की 40% हिस्सेदारी तय की जाएगी।

आज की कैबिनेट बैठक से किसानों और बच्चों से जुड़ी कई बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन प्रस्तावों में से किन पर कैबिनेट अंतिम मुहर लगाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *