मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले: प्रदेशभर में गीता जयंती आयोजन, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में एमपी की सहभागिता, शहीद आशीष के परिवार को 1 करोड़ सहायता और भाई को सरकारी नौकरी

भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनकी जानकारी नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि एक दिसंबर को पूरे प्रदेश में गीता जयंती बड़े स्तर पर मनाई जाएगी। गीता को जीवन की मास्टर की बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका संदेश मानव धर्म और जीवन दोनों के मूल में है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में भी सहभागी बनेगा।

निवेश को लेकर भी बैठक में अहम चर्चाएं हुईं। मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवेश बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और हैदराबाद में हुए कार्यक्रम से प्रदेश को 36 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। सीएम एक से पांच दिसंबर के बीच विभिन्न विभागों की विस्तृत समीक्षा करेंगे, जबकि अगली कैबिनेट बैठक 8 और 9 दिसंबर को खजुराहो में आयोजित की जाएगी।

बैठक का सबसे भावुक निर्णय शहीद आशीष शर्मा के परिवार से जुड़ा रहा। कैबिनेट ने उनके छोटे भाई को अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रस्ताव पारित किया है, साथ ही परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि भी मंजूर की गई है। सरकार ने इस कदम के माध्यम से शहीद के बलिदान को सम्मान देने का संदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *