उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के पाली कस्बे से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां 5 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई और जाते-जाते बच्चों का बंटवारा भी कर गई। महिला ने अपने साथ तीन बच्चे—दो बेटियां और एक बेटा—ले लिए, जबकि दो छोटी बेटियों को पति के पास छोड़ दिया।
घर में रह गए दोनों बच्चे मां और अपने भाई-बहनों को याद करके लगातार रो रहे हैं, लेकिन पिता और दादी के पास उनके सवालों का कोई जवाब नहीं है। बताया जाता है कि महिला की शादी को 15 साल हो चुके हैं और पांचों ही बच्चे 10 साल से कम उम्र के हैं।
खास बात यह है कि कुछ महीने पहले भी महिला घर छोड़कर चली गई थी, तब पुलिस की मध्यस्थता में पति-पत्नी के बीच समझौता कराया गया था और उसी दौरान बच्चों का आपसी बंटवारा भी लिखित सहमति से तय किया गया था।
पाली थाना पुलिस के मुताबिक, महिला ने अपनी मर्जी से लिखकर दिया है कि वह प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है और पति के साथ वापस नहीं जाएगी। अब मामला परिवार के टूटने के साथ मासूम बच्चों की बेबसी का बन चुका है, जहां मां की जिद और बंटवारे के फैसले ने पूरे घर को दर्द में डुबो दिया है।

