भोपाल आज बन रहा है देश-विदेश के सैलानियों, फिल्मी हस्तियों और टूरिज़्म इंडस्ट्री का केंद्र।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में भव्य आयोजन ‘मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025’ का शुभारंभ करने जा रहे हैं।
इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विशेष अतिथि होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यमंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी करेंगे।
शुभारंभ से पहले मुख्यमंत्री पर्यटन निवेश और सहयोग के अवसरों पर देश-विदेश से आए डेलीगेट्स के साथ वन-ऑन-वन मीटिंग्स करेंगे।
इसी दौरान एक अहम कदम के तौर पर पर्यटन विभाग और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे — ताकि राज्य के ऐतिहासिक स्मारकों के आसपास बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं विकसित की जा सकें।
इस पूरे आयोजन में देश और विदेश के 700 से ज़्यादा प्रतिनिधि, 27 देशों के 100 विदेशी टूर ऑपरेटर, 150 घरेलू टूर ऑपरेटर, और 355 सेलर्स शामिल हो रहे हैं।
कार्यक्रम में मशहूर अभिनेता रघुवीर यादव, इंडियन एसोसिएशन फॉर टूर ऑपरेटर्स के प्रेसिडेंट रवि गोसाईं, और पर्यटन जगत की कई नामचीन हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।
मुख्यमंत्री इस मंच से कई बड़े ऐलान भी करेंगे —
रायसेन में गोल्फ कोर्स और खंडवा में वेलनेस रिसॉर्ट के लिए निवेशक विनायक कालानी को लेटर ऑफ अवॉर्ड सौंपा जाएगा।
इसके साथ ही कर्ली टेल्स, बालाजी टेलीफिल्म्स और अतावी बर्ड फाउंडेशन के साथ पर्यटन सहयोग के एमओयू भी साइन होंगे।
इसके अलावा, मध्य प्रदेश फिल्म टूरिज्म पॉलिसी रिपोर्ट का विमोचन भी इसी कार्यक्रम में किया जाएगा।
प्रदेश के लोकप्रिय स्थलों हनुवंतिया, मांडू और तामिया में टेंट सिटी की स्थापना के लिए और हेलीकॉप्टर सेवाओं के विस्तार के लिए भी आज बड़े करार किए जाएंगे।
इस भव्य आयोजन से पहले देश-विदेश से आए 200 से ज़्यादा प्रतिनिधियों ने खजुराहो, पन्ना, पचमढ़ी, उज्जैन, महेश्वर, मांडू और कान्हा-पेंच जैसे पर्यटन स्थलों का अनुभव किया — जहां उन्होंने स्थानीय संस्कृति, लोककला और ग्रामीण जीवन से रूबरू होकर ‘अतुल्य मध्य प्रदेश’ की असली झलक देखी।
मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 न सिर्फ़ पर्यटन को नई दिशा देने वाला आयोजन है, बल्कि यह प्रदेश की बढ़ती फिल्म और ट्रैवल इंडस्ट्री को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने जा रहा है।
सच में — इस बार एमपी कह रहा है, “चलो, घूमने चलें अतुल्य मध्य प्रदेश!”

