MP युवक कांग्रेस का बड़ा एक्शन: 27 नवंबर को शपथ के बाद चुनाव आयोग का घेराव

भोपाल। मध्यप्रदेश में युवक कांग्रेस ने चुनावी प्रक्रियाओं में कथित धांधली के आरोपों को लेकर जोरदार कदम उठाने का फैसला कर लिया है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR कार्यक्रम में गड़बड़ी के आरोपों के बाद युवक कांग्रेस अब खुलकर सड़क पर उतरने की तैयारी में है। संगठन ने ऐलान किया है कि 27 नवंबर को भोपाल में होने वाले शपथग्रहण समारोह के तुरंत बाद इलेक्शन कमीशन का घेराव किया जाएगा।

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया, जिन्हें हाल ही में हुए युवक कांग्रेस के आंतरिक चुनाव में सबसे ज्यादा यानी 3.13 लाख वोट मिले थे, शपथ लेने के बाद सीधे इस प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। 9 नवंबर को दिल्ली में हुए इंटरव्यू के बाद उनके नाम पर अंतिम मुहर लगी थी।

यश घनघोरिया के साथ भोपाल के अभिषेक परमार और देवेंद्र सिंह दादू सहित सभी विजेता पदाधिकारी भी शपथ लेंगे। यह पूरा कार्यक्रम 27 नवंबर को दोपहर 12 बजे भोपाल स्थित कांग्रेस मुख्यालय में शुरू होगा। समारोह के बाद सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचेंगे और SIR कार्यक्रम में हुई कथित धांधली, वोट हटाने और ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर विरोध जताएंगे।

कांग्रेस पहले से ही आरोप लगा रही है कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। राहुल गांधी सहित कई बड़े नेता भी यह मुद्दा उठा चुके हैं। ऐसे में युवक कांग्रेस का यह घेराव आंदोलन की एक बड़ी कड़ी माना जा रहा है, जो आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति में और भी हलचल पैदा कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *