पटना। बिहार की सियासत में महागठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनकी पार्टी को तोड़ने और विधायकों को खरीदने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उस समय ठान लिया था कि भाजपा को तोड़े बिना पीछे नहीं हटेंगे।
मुकेश सहनी ने कहा, “जिस तरह भाजपा ने हमारी पार्टी को तोड़ा और हमारे विधायक को खरीदा, उसी समय हमने संकल्प लिया कि जब तक भाजपा को तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं। और अब वह समय आ चुका है।”
उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि महागठबंधन अब पहले से ज्यादा मजबूत और एकजुट है। सहनी ने दावा किया कि वे पूरी ताकत के साथ बिहार में सरकार बनाने का काम करेंगे और महागठबंधन के प्रयास से बीजेपी को बिहार से बाहर किया जाएगा।

