धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला औद्योगिक नगर पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र स्थित मनवानी कॉलोनी का है, जहां बुधवार रात हुई हत्या ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया था। धार पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है और उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
थाना प्रभारी ओम प्रकाश अहीर ने बताया कि पुलिस ने इस हत्याकांड को चुनौती के रूप में लिया और महज 12 घंटे में पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। पूछताछ में सामने आया कि मृतक अक्षय और आरोपी अनिल विश्वकर्मा के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आरोपी ने घर में रखे चाकू से अक्षय की गर्दन पर जोरदार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी ने शव को मकान की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया ताकि मामला हादसे जैसा लगे। आरोपी अनिल विश्वकर्मा मृतक अक्षय के मकान में किराए से रहता था और आए दिन शराब पीने, दोस्तों को कमरे में बुलाने और अन्य बातों को लेकर दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे। इन्हीं पुरानी रंजिशों के चलते गुस्से में आकर अनिल ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी अनिल विश्वकर्मा शादीशुदा है, लेकिन उसकी पत्नी कई सालों से उसके साथ नहीं रहती थी और वह अकेला रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस पूरे मामले का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी ओपी अहीर सहित पुलिस टीम के अन्य अधिकारियों और जवानों की अहम भूमिका रही है।

