मुस्लिम बुज़ुर्ग सुल्तान खान निकले माँ नर्मदा की परिक्रमा पर— बच्चों की शादी की मनोकामना पूरी हुई, गुरुपूर्णिमा से शुरू की आस्था की अनोखी यात्रा

बड़वानी। मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी माँ नर्मदा… एक ऐसी नदी, जिसकी परिक्रमा हर साल लाखों नहीं, करोड़ों लोग करते हैं। हर धर्म, हर जाति, हर समाज के लोग यहाँ आस्था के साथ जुड़ते हैं। इसी आस्था की मिसाल बने हैं हरदा जिले के अफगांव कला के रहने वाले बुज़ुर्ग सुल्तान खान, जो मुस्लिम समाज से होने के बावजूद माँ नर्मदा की परिक्रमा पर निकले हैं और जिनकी श्रद्धा देखकर हर कोई दंग है।

सुल्तान खान बताते हैं कि वे नमाज पढ़ते हैं, जमात में जा चुके हैं, लेकिन मनोकामना पूरी होने पर उन्होंने माँ नर्मदा से लिया प्रण निभाने का फैसला किया। उनके सात बच्चे हैं और बच्चों की शादी न होने से वे काफी परेशान थे। उन्होंने नर्मदा मैया से मन में कहा था— “जब बच्चों की शादियाँ हो जाएँगी, मैं आपकी परिक्रमा पर निकलूँगा।” और जब सात में से छह बच्चों की शादी हो गई, तो उन्होंने ठंडी हवाओं के बीच पिछले महीने की पूर्णिमा से पैदल परिक्रमा शुरू कर दी।

यात्रा के दौरान वे अंजड़ क्षेत्र में पहुँचे, जहाँ परिक्रमा सेवा केंद्र में रुके। लोग उन्हें देखकर भावुक हो उठे— एक मुस्लिम बुज़ुर्ग, हाथ में लाठी, कंधे पर झोला, होंठों पर जय नर्मदे के जयघोष… और दिल में माँ नर्मदा के प्रति अटूट विश्वास। आरती-पूजन भले नहीं आता, लेकिन जब भी कहीं भजन-कीर्तन या पूजा चलती है, वे श्रद्धा से शामिल हो जाते हैं।

सुल्तान खान कहते हैं— “माँ नर्मदा हर मनोकामना पूरी करती हैं, बस सच्चे मन से नियम निभाने की जरूरत है।” रास्ते भर वे एक भक्ति गीत भी गाते जाते हैं—
“मैया मैं आज पूजा करने आया हूँ… अगर मैं जल चढ़ाऊँ मैया, वो भी मछली का झूठा है… अगर मैं फूल चढ़ाऊँ, वो भी भँवरे का झूठा है… मैया मैं आज पूजा करने आया हूँ…”

उनके पास ना पैसे हैं, ना बड़ा सामान… सिर्फ 600 रुपए महीना पेंशन और माँ नर्मदा पर भरोसा। बच्चे मदद नहीं कर सके, लेकिन सेवा केंद्रों पर भोजन-पानी मिलता जाता है और वे आगे बढ़ते जाते हैं। सुल्तान खान कहते हैं कि ज़िंदगी ने मौका दिया तो वे दोबारा भी परिक्रमा करेंगे, क्योंकि उन्हें लगता है कि माँ नर्मदा ने उनकी हर प्रार्थना सुनी है।

ये कहानी सिर्फ एक यात्रा की नहीं— यह आस्था की ताकत है, सद्भाव की मिसाल है और एक बुज़ुर्ग मुसलमान की माँ नर्मदा के प्रति अनोखी श्रद्धा का अद्भुत चित्र है।

वीडियो पसंद आए तो लाइक, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *