नक्सलवाद अब अंतिम सांस ले रहा है’ – छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय का ग्वालियर में बड़ा बयान

ग्वालियर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे, जहाँ उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनके दो वर्षों का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है, क्योंकि छत्तीसगढ़ के विकास में सबसे बड़ी बाधा नक्सलवाद था और अब वह अपने आखिरी चरण में है। मुख्यमंत्री साय ने बताया कि जवानों के अदम्य साहस और सरकार के लगातार प्रयासों का नतीजा है कि नक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाए और यह संकल्प अब जमीन पर पूरा होता दिखाई दे रहा है। विशेषकर बस्तर जैसे क्षेत्र, जो सालों तक विकास से दूर रहा, अब तेजी से विकास की मुख्यधारा से जुड़ने की तैयारी में है और वहां जल्द ही विकास की गंगा बहेगी।

ग्वालियर एयरपोर्ट पर मीडिया ने जब प्रदेश में गाइडलाइन रेट बढ़ोतरी के विवाद पर सवाल किया तो मुख्यमंत्री साय मुस्कुराते हुए बोले कि ऐसा कुछ नहीं है, सिर्फ माहौल बनाया जा रहा है। अगर कहीं थोड़ी बहुत समस्या भी है तो उसका समाधान जल्द निकाल लिया जाएगा। वहीं, छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ पर भगवान राम की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर चल रही राजनीति पर उन्होंने कहा कि प्रतिमा निश्चित रूप से लगाई जाएगी और संस्कृति मंत्री इस बारे में स्पष्टीकरण दे चुके हैं।

इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री साय ग्वालियर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, जहाँ प्रदेश की राजनीति और विकास को लेकर उनके ये बयान काफी चर्चा में रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *