बिहार की राजनीति में हलचल के बीच बुधवार का दिन बेहद अहम रहा। एक तरफ जेडीयू ने सीएम हाउस में अपने विधायक दल की बैठक बुलाकर नीतीश कुमार को विधान मंडल दल का नेता चुन लिया, तो वहीं बीजेपी कार्यालय में भी पार्टी ने अपना नेतृत्व तय कर दिया। सम्राट चौधरी को भाजपा विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है। इस फैसले के बाद कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कल यानी गुरुवार को सुबह 11.30 बजे गांधी मैदान में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं, और इस पूरे ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सम्राट चौधरी को सर्वसम्मति से नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है। उन्होंने दावा किया कि बिहार अब विकास की दिशा में और तेज गति से आगे बढ़ेगा और आने वाला समय विकसित बिहार का होगा।
वहीं बिहार के बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि जनता ने बहुत साफ संदेश दिया है कि अब ‘घुसपैठिया बचाओ अभियान’ यहाँ नहीं चलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले चुनावों में बीजेपी बंगाल में बड़े बहुमत से जीत दर्ज करने जा रही है।
भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दोनों नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह फैसला पार्टी के लिए मजबूती और स्थिरता लेकर आएगा।
विधायक दल के उपनेता चुने जाने के बाद विजय सिन्हा ने कहा कि वे अपने शीर्ष नेतृत्व और सभी विधायकों का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को सुशासन से समृद्धि की ओर ले जाने का जनादेश मिला है और इस मिशन को पूरा करने के लिए बीजेपी अपनी पूरी व्यवस्था और ऊर्जा लगा देगी। उनका कहना था कि अब विकसित बिहार का सपना हकीकत में बदलने वाला है।

