बिहार में NDA की बड़ी जीत, CM डॉ. मोहन यादव का जश्न — मोदी की तुलना महादेव से, राहुल पर तंज, रणनीति और राजनीति पर बड़े बयान

भोपाल। बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत के बाद पूरा विपक्ष चारों खाने चित नजर आया। इसी जीत का जश्न मनाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्री और विधायकों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कई मुद्दों पर खुलकर बयान दिए।

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात से विजय रथ की शुरुआत की थी और आज वह पूरे देश में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा—“पीएम मोदी ने महादेव की तरह तमाम तरह का जहर पिया है। उन्हें मां तक की गाली दी गई, गठबंधन ने छठ मैया का अपमान किया, लेकिन जनता ने सबका जवाब दे दिया। यह विजय जनता की है, बिहार के सुशासन की है और नीतीश कुमार की भी जीत है। दो चरणों के चुनाव में एक भी दंगा नहीं हुआ, यही बिहार की बदली तस्वीर है।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अमित शाह और जेपी नड्डा की रणनीति ने मैदान पलट दिया। पूरा संगठन परिवार की तरह जुटा, और परिणाम हिमालय की चोटी को भी शर्माने जैसा है। उन्होंने कहा—“हार को हमने ताले में बंद कर दिया है, चाबी जनता की जेब में रख दी है, जब चाहें खोल लें।”

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शशि थरूर जैसे नेता आज भी नासमझी से बाहर नहीं निकल पाए हैं। कांग्रेस को बड़े सुधार की जरूरत है, क्योंकि हिंदू-मुस्लिम की राजनीति अब चलने वाली नहीं। राहुल गांधी को घेरते हुए उन्होंने कहा—“जिसका पेपर होता है, वही पढ़ाई नहीं करता। बिहार में चुनाव चल रहा था और वे पचमढ़ी छुट्टी मनाने चले गए। खुद को पीएम मोदी के पायदान का समझना ही उनकी सबसे बड़ी गलतफहमी है।”

मुस्लिम बहुल सीटों पर NDA की जीत को लेकर उन्होंने कहा कि तीन तलाक जैसे फैसलों ने मुस्लिम समाज के भरोसे को बढ़ाया है। उन्होंने कहा—“हमने हिंदू-मुस्लिम को साथ रहने की सीख दी, इसलिए आज मुस्लिम सीटों पर भी एनडीए ने जीत दर्ज की है। यही सबका साथ, सबका विकास है। और मैं चुनौती देता हूं—देश में कहीं भी चुनाव करवा लो, यही हाल होने वाला है।”

NDA की इस जीत के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर नया अध्याय शुरू होता दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *