विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आते ही बिहार में एनडीए खेमे में जश्न की लहर दौड़ पड़ी है। 205 से भी ज्यादा सीटों पर मिली ऐतिहासिक बढ़त को लेकर बेतिया से भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी जीत नहीं, बल्कि जनता का अटूट भरोसा है। उन्होंने साफ कहा कि बिहार की जनता ने विकास, स्थिरता और सुशासन के पक्ष में एक स्पष्ट और प्रचंड जनादेश दिया है।
मोदी–नीतीश की जोड़ी पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली ने वोटरों के मन में भरोसे की मजबूत नींव बनाई है। पिछले कुछ वर्षों में राज्य में हुए विकास कार्य और प्रशासनिक सुधार आज इस ऐतिहासिक जीत में बदल गए हैं।
विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो पार्टियां हर घर सरकारी नौकरी जैसे अव्यावहारिक वादों का पुलिंदा लेकर घूम रही थीं, उनकी सच्चाई जनता समझ चुकी है। झूठ और भ्रम की राजनीति को नकारकर लोगों ने एनडीए को भारी बहुमत दिया है।
संजय जायसवाल ने आगे कहा कि इस जीत के साथ जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। अब लक्ष्य सिर्फ एक है—बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में लाना। सरकार आने वाले दिनों में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेज गति से काम करेगी।

