नीतीश कुमार चुने गए विधान मंडल दल के नेता, अब गांधी मैदान में लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

पटना। बिहार की राजनीति में आज एक बड़ा फैसला हुआ है। जेडीयू की विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को एक बार फिर विधान मंडल दल का नेता चुन लिया गया है। शपथग्रहण से ठीक एक दिन पहले हुई इस बैठक में नव-निर्वाचित विधायकों और नेताओं ने उन्हें बधाई दी और नेतृत्व पर भरोसा जताया। इसके साथ ही दोपहर 3:30 बजे एनडीए विधायक दल की बैठक भी होने जा रही है, जहां सरकार गठन की रूपरेखा पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। अब सबसे बड़ा कार्यक्रम कल होने वाला है, जब पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने पुष्टि की है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी इस भव्य समारोह में शामिल होंगे। आज मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में सत्ता के नए समीकरणों पर चर्चा हुई और इसी दौरान नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से नेता चुना गया। माना जा रहा है कि जेडीयू कोटे से करीब 13 मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं। इसके साथ ही बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारियां अब पूरी गति पकड़ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *