अमित शाह से मिले नीतीश कुमार, बोले— बिहार की जनता ने लगातार 20 साल से NDA को सेवा का मौका दिया

पटना। नीतीश कुमार कुछ ही देर में दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं और पटना के गांधी मैदान में इस ऐतिहासिक समारोह की भव्य तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंचकर लोगों का अभिवादन कर चुके हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस शपथ ग्रहण में शामिल हो रहे हैं। शुरुआत से ही माहौल बेहद उत्साहपूर्ण है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी पटना एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं और समारोह में शामिल होने के लिए सीधे गांधी मैदान की ओर रवाना हो चुके हैं। शपथ ग्रहण से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलने होटल मौर्या पहुंचे, जहां दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने लगातार 20 साल से NDA को सेवा करने का मौका दिया है और यह भरोसा ही सरकार की सबसे बड़ी ताकत है। इसी बीच बिहार भाजपा विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता ने PM मोदी और नीतीश कुमार पर दोबारा भरोसा जताया है और NDA इसी विश्वास के अनुरूप काम करता रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने वाले हैं, जिससे यह कार्यक्रम और भी ऐतिहासिक बन जाएगा। जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को 10वीं बार मुख्यमंत्री बनाना इस बात का संकेत है कि जनता ने उनके नेतृत्व और विकास मॉडल पर फिर से मुहर लगा दी है। वहीं एलजेपी रामविलास की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि बिहार की ऐतिहासिक जीत जनता का आशीर्वाद है, और यह जनादेश न सिर्फ खुशी बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी लेकर आया है। बिहार को विकसित राज्य बनाने का जो संकल्प जनता ने NDA को दिया है, उसे पूरी ईमानदारी से पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *