नीतीश कुमार बोले: मैंने अपने परिवार के लिए नहीं, बिहार के लिए किया काम, एनडीए को दें एक और मौका

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा संदेश सामने आया है। उन्होंने जनता से सीधी अपील करते हुए कहा — “मैंने कभी अपने परिवार या निजी स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि बिहार और बिहारी जनता की भलाई के लिए काम किया है।” नीतीश कुमार ने अपने अब तक के कार्यकाल को सेवा और विकास का प्रतीक बताया, और जनता से एनडीए को एक और मौका देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने बिहार की बागडोर संभाली थी, तब “बिहारी होना अपमान का प्रतीक माना जाता था”, लेकिन आज बिहार ने अपनी नई पहचान बनाई है। नीतीश कुमार बोले — “मैंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल, कृषि और युवाओं के रोजगार जैसे हर क्षेत्र में सुधार के लिए दिन-रात मेहनत की है। हमारा मकसद सिर्फ एक था — बिहार को पिछड़ेपन से निकालकर विकास की पटरी पर लाना।”

मुख्यमंत्री ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर भी खास जोर दिया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें महिलाओं के लिए कुछ खास नहीं कर पाईं, लेकिन उनकी सरकार ने उन्हें आत्मनिर्भर और मजबूत बनाया। उन्होंने बताया कि आज बिहार की महिलाएं समाज और परिवार, दोनों स्तर पर अपनी स्वतंत्र पहचान बना रही हैं। नीतीश कुमार ने कहा — “हमने विकास को किसी एक वर्ग या समुदाय तक सीमित नहीं रखा, बल्कि समाज के हर तबके — चाहे हिंदू, मुस्लिम, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित या महादलित — सभी के लिए समान अवसर दिए हैं।”

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि अब बिहारी होना गर्व की बात है, अपमान की नहीं। उन्होंने केंद्र सरकार के सहयोग की भी सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास को नई रफ्तार दी है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे आगामी चुनावों में एनडीए के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि राज्य विकास की इस यात्रा को और आगे बढ़ा सके।

मुख्यमंत्री ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि 6 और 11 नवंबर को अपने मतदान केंद्रों पर जरूर पहुंचें और वोट डालें। उन्होंने कहा — “आपका एक वोट बिहार के भविष्य को दिशा देता है। लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत जनता के हाथ में होती है, और जब जनता आगे बढ़ती है तो राज्य अपने आप तरक्की करता है।”

नीतीश कुमार का यह बयान साफ संकेत देता है कि वे इस चुनाव में किसी पर हमला करने नहीं, बल्कि अपने काम और विकास के भरोसे जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने बिहारवासियों को यह संदेश दिया कि अगर एनडीए को एक और मौका मिला, तो बिहार न सिर्फ आगे बढ़ेगा, बल्कि देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *