नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ: नेताओं के बड़े बयान सामने आए, कौन क्या बोला

पटना। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज एक और राजनीतिक इतिहास लिखा गया, जब नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ बिहार के 26 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। समारोह की भव्यता ऐसी थी कि मंच पर एक के बाद एक बड़े नेताओं की मौजूदगी ने माहौल को और भी खास बना दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और 11 राज्यों के मुख्यमंत्री तथा डिप्टी सीएम इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

नीतीश कुमार के शपथ लेते ही उनके बेटे निशांत कुमार ने इसे 20 साल की मेहनत और संघर्ष का फल बताया, वहीं एनडीए के सहयोगी दलों ने इसे बिहार की जनता की जीत का दिन करार दिया। समारोह के बाद नेताओं के बयान भी लगातार सामने आए।

बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि बिहार को एक बार फिर अनुभवी नेतृत्व मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना ‘विकसित बिहार’ अब और तेजी से पूरा होगा। उद्योग आएंगे, रोजगार बढ़ेगा और राज्य में विकास की नई रफ्तार दिखाई देगी।

वहीं एलजेपी रामविलास की सांसद शांभवी चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जिस पल का सभी इंतजार कर रहे थे, आज वह सपना पूरा हुआ है। पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है और बिहार भर में उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का 10वीं बार मुख्यमंत्री बनना बिहार की जनता के विश्वास का प्रमाण है।

इधर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने सही नेतृत्व को चुना है और अब प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को और आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि नए जनप्रतिनिधि जनता के हित में हर संभव कार्य करेंगे।

गांधी मैदान का यह शपथ ग्रहण सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि यह बिहार के लोगों की उम्मीदों और भविष्य के नए अध्याय की शुरुआत जैसा महसूस हुआ। नीतीश कुमार ने एक बार फिर सत्ता संभाल ली है, अब सभी की नजरें इस नए कार्यकाल पर टिकी होंगी—कि आगे बिहार किस रफ्तार से विकास की ओर बढ़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *