पटना। तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बिहार दौरे को लेकर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण में एक भी सकारात्मक बात नहीं थी और बिहार को उन्होंने केवल ठगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री गुजरात में फैक्ट्री लगाते हैं, लेकिन बिहार में केवल वोट लेने आते हैं। बिहार को जितना फायदा होना चाहिए था, उसका एक भी प्रतिशत भी नहीं मिला।
तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार की जनता अब जवाब मांग रही है और भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि हर दसवां व्यक्ति देश का बिहार से है और बिहार हर मामले में गुजरात से बड़ा है। उनका कहना था कि जब से अति पिछड़ा समाज से उपमुख्यमंत्री का नाम घोषित किया गया, तब से NDA के लोग ट्रोल करने लगे हैं, यानी भाजपा के लोग अति पिछड़े समाज से नफरत करते हैं।
राजद नेता के इन बयानों पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राजद को अपने 15 साल के शासनकाल की विफलताओं को भी याद रखना चाहिए। चौधरी ने बताया कि उस समय विकास दर 3.5-4 प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत हो गई थी, जबकि नीतीश कुमार ने इसे 10.4 प्रतिशत तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि गुजरात पहले से विकसित राज्य है, जबकि बिहार विकासशील प्रदेशों में है और सभी लोग लगातार इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।

